Lifestyle

LIFESTYLE NEWS : पसीने की बदबू लोगों के सामने कर देती है शर्मिंदा, इन टिप्स से महकते रहेंगे दिनभर

गर्मियों का मौसम आते हैं लोग पसीने से एकदम नहा जाते हैं. काफी लोग ऐसे भी होते हैं, जिनको काफी ज्यादा पसीना आता है. पसीने से बदबू भी आने लग जाती है और ये चीज लोगों के सामने शर्मिंदा भी कर देती है. इसकी वजह से भी लोग काफी ज्यादा परेशान होने लग जाते हैं. आपको बताते हैं इसको आप दूर कैसे कर सकते हैं.

पसीने की बदबू कई बार लोगें को शर्मिंदा भी कर देती है. कई लोग इससे परेशान होकर  तरह-तरह के डियोड्रेंट और महंगी-महंगी चीजों को लगाते हैं लेकिन फिर भी कोई छुटकारा नहीं मिल पाता है. जो भी चीजें लगाते हैं ये केवल कुछ ही समय के लिए रहती है. अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको नीम के पानी से नहाना चाहिए. बदबू से छुटकारा दिलाता है औऱ बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं.

also read : RAIPUR NEWS : नशीले पदार्थो के नष्टीकरण के संबंध में समस्त थाना के प्रधान आरक्षक की आहूत बैठक हुई

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आपको घर पर रखी कुछ चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्मी में पसीने की बदबू आना एक आम बाद हो जाती है. बेकिंग सोडा को नींबू के रस को मिलाकर आपको अंडर-आर्म्स में लगाना है इससे आपको बदबू से छुटकारा मिल सकता है. इन चीजों का एक बार इस्तेमाल करके आपको खुद नतीजा देखने को मिलेगा.

अगर आपके पसीने से काफी ज्यादा बदबू आने लगती है, तो आपको बेसन पेस्ट लगाना चाहिए. बेसन में दही मिलाकर लगाने से आपको इन सभी चीजों से छुटकारा मिल सकता है. लगाने के बाद आप ठंडे पानी से नहाना चाहिए. आपको रोजाना नहाना चाहिए. न नहाने से भी पसीने की काफी ज्यादा बदबू आने लगती है, जो आस-पास के लोगों को भी आती है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

also read : RAIPUR NEWS : नशीले पदार्थो के नष्टीकरण के संबंध में समस्त थाना के प्रधान आरक्षक की आहूत बैठक हुई

शावर जेल और बॉडी शैंपू का आपको नहाते समय उपयोग करना चाहिए. इससे आपके शरीर में पसीने के बदबू बिल्कुल भी नहीं आती है. गुलाब जल को पानी में डालकर आप उसके पानी से भी नहा सकते हैं. बदबू से आपको निजात मिल सकता है. इसको करने से शरीर में अच्छी महक आती है और ताजगी का एहसास भी होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button