National

विदेशी बंदूक.. गोला-बारूद, संदेशखाली में CBI के ताबड़तोड़ छापे, NSG ने पूरे इलाके को घेरा

CBI Raid In Sandeshkhali: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने संदेशखाली मामले में पश्चिम बंगाल स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की है. असल में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान उसने विदेश निर्मित पिस्तौल सहित हथियार और गोला बारूद बरामद किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह भी बताया गया है कि छापे वाली जगहों पर एनएसजी भी पहुंच गई है.

अधिकारियों ने बताया कि यह तलाशी अभियान तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किए जाने की घटना से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर पांच जनवरी को संदेशखाली में उस समय हमला किया गया था जब वह कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शेख के परिसर पर छापा मारने गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button