Chhattisgarh

छग में ट्रेनों के कैंसिल का सिलसिला जारी, इस बार एक साथ 34 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया

छत्तीसगढ़ chhattisgarh में ट्रेनों के कैंसिल train cancle का सिलसिला जारी है। रेलवे railway department ने इस बार एक साथ 34 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है, ये सभी ट्रेनें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें हैं यानी छत्तीसगढ़ के लाखों ट्रेन यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ गई है। इस बार रेलवे 21 एक्सप्रेस और 12 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 25 जून तक प्रभावित रहेगा, इसकी जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है।

दरअसल छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला पिछले कुछ महीनों से चल रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, रोजाना यात्री स्टेशन में ट्रेन के लिए भटक रहे है, वही रेलवे की तरफ से यात्रियों को स्टेशन मे अन्य ट्रेन की सुविधा नहीं मिल रही है।

एकाएक ट्रेन के रद होने से महीनों यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्री आरक्षण केंद्र पर टिकट वापस कर रहे हैं तो वहीं लोकल ट्रेन रद होने से दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव से आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिन में कुल 112 ट्रेनें गुजरती हैं। रायपुर से एक दिन में करीब 50 हजार यात्री सफर करते हैं जिसमें लोकल ट्रेन में छह हजार यात्री सफर करते हैं। एक्सप्रेस ट्रेन के रद होने से मुंबई, हावड़ा, दिल्ली और पंजाब जाने वाली ट्रेनों में जहां भीड़ बढ़ गई है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button