Wednesday, April 16, 2025
HomeBusinessWhisky बनाने वाली कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक महीने में पैसा...

Whisky बनाने वाली कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक महीने में पैसा हुआ डबल; 8 दिन से लग रहा अपर सर्किट

- Advertisement -

Piccadily Agro Industries Ltd Share Price: व्हिस्की बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. सिर्फ एक महीने में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है.

वहीं, अगर एक साल पहले का चार्ट देखेंगे तो इस स्टॉक ने सालभर में 1180 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का नाम पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Piccadily Agro Industries Share Price) है. यह कंपनी इंद्री व्हिस्की (INDRI Whisky) बनाती है.

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर्स आज भी 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आज के अपर सर्किट के बाद कंपनी का स्टॉक 605.25 के लेवल पर पहुंच गया है.

एक महीने में दोगुना हुआ पैसा

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आपका ये पैसा 2 लाख हो गया होता. यानी सिर्फ एक महीने में ही आपका पैसा डबल हो जाता. YTD में इस शेयर ने निवेशकों को अबतक 122.44 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एक साल में 1180 फीसदी बढ़ा स्टॉक

अगर एक साल पहले का चार्ट देखेंगे तो पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 1,180.14 फीसदी का रिटर्न दिया है. अप्रैल 2023 में इस शेयर की कीमत 47 रुपये के लेवल पर थी. एक साल में ये शेयर 557.97 रुपये बढ़ा है.

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड इंद्री नाम की सिंगल मॉल्ट व्हिस्की बनाने का काम करती है. बता दें इंद्री व्हिस्की को हाल ही में दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की का अवॉर्ड भी मिला था. इस अवॉर्ड के बाद से ही इस व्हिस्की की मार्केट में डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments