RAIPUR CRIME NEWS : मादक पदार्थ अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय आरोपी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

also read : LPG Cylinder : इनलोगों को होली पर फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर

इसी क्रम में दिनांक 23.03.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर बाजार चौक स्थित पानी टंकी के नीचे दो व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ अफीम रखें है तथा बिक्री कर रहें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कबीर नगर पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम गजन उर्फ गजेन्द्र सिंह एवं अमरजीत सिंह होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 140 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम तथा बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 80/2024 धारा 18, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. गजन ऊर्फ गजेन्द्र सिंह पिता स्व. दलबीर सिंह उम्र 52 वर्ष, निवासी गुमनपुर गुरदासपुर पंजाब हाल टेड़ेसरा खालसा ढ़ाबा थाना व जिला राजनांदगांव।
02. अमरजीत सिंह पिता धर्मेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी जी ब्लॉक 114 आर.डी.ए. कालोनी हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि शंकर लाल धु्रव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, नोहर देशमुख, अभिषेक सिंह, आर. धनंजय गोस्वामी, विजय पटेल एवं वीरेन्द्र बहादुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *