
Old Tax Regime: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2020 में न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) को शुरू किया था. इसमें ओल्ड टैक्स रिजीम के मुकाबले कम टैक्स कटौती और छूट के साथ टैक्स की कम दरें हैं. आयकर नियमों के अनुसार आप दो में से किसी एक टैक्स रिजीम को सिलेक्ट कर सकते हैं. इसका सिलेक्शन आप हर साल कर सकते हैं. ओल्ड रिजीम से न्यू टैक्स रिजीम में जाने का फैसला आपकी आमदनी, संभावित टैक्स कटौती, कुल टैक्स आदि पर निर्भर करता है.