CRIME NEWS : शहर में 12 सटोरिए गिरफ्तार, IPL में बॉल टू बॉल लगवा रहे थे सट्टा

रायगढ़। आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा लिखने वाले सक्रिय हो जाते हैं जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी राजपत्रित पर्यवेक्षण अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर सक्रिय कर इस समाजिक अपराध पर अंकुश लगाने प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था । इसी परिपेक्ष में पिछले दो दिनों से जिले में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर अभियान स्तर पर कार्यवाही जारी है।

बीते रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन व्यक्तियों को आईपीएल क्रिकेट मैच पर बॉल टू बॉल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया है जिनसे सट्टे पर लगा ₹20,000 नगद, 07 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप जप्त किया गया है । वहीं खरसिया पुलिस ने कल 03 व्यक्तियों को तथा चक्रधरनगर पुलिस ने 02 व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है । शनिवार 29 मार्च को कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 04 आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया था।

Also read : Income Tax की रडार पर HRA क्‍लेम करने वाले, आयकर व‍िभाग को ऐसे लग रही करोड़ों की चपत

इस प्रकार पिछले दो दिनों में रायगढ़ पुलिस ने 12 आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है जिनसे नगद 40,910 रूपये, 12 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप की जप्ती की गई है, आरोपियों से जप्त जुआ (सट्टा) रकम और मोबाइल/लैपटॉप का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1,61,910 आंका गया है । ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही किया गया है ।

पकड़े गये आरोपी

(1) थाना कोतवाली अप.क्र. 208/2024 आरोपी मोह. अनीश पिता मोह. पीर 43 साल निवासी चांदनी चौंक रायगढ़ से नकदी रकम 7,000 /- रुपये, 02 नग मोबाईल फोन

Raipur, IN
41°
Fair
5:30 am6:30 pm IST
Feels like: 41°C
Wind: 5km/h SSW
Humidity: 17%
Pressure: 1001.02mbar
UV index: 2
5 pm6 pm7 pm8 pm9 pm
40°C
37°C
36°C
35°C
33°C
MonTueWedThuFri
41°C / 28°C
40°C / 26°C
38°C / 26°C
39°C / 26°C
39°C / 28°C

(2) थाना कोतवाली अप.क्र. 209/2024 आरोपी मोह. शहनवाज पिता मोह. शमशेर 28 साल निवासी चांदनी चौंक रायगढ़ से जब्ती – नकदी रकम 8000 /- रुपये, 03 नग मोबाईल फोन (3) थाना कोतवाली अप.क्र. 210/2024 आरोपी एजाज खान पिता लाल खान 19 साल जब्ती – नकदी रकम 5000 /- रुपये, 02 नग मोबाईल फोन, 01 नग लेपटाप) (4) थाना चक्रधरनगर अप.क्र. 169/24 आरोपी गौतम यादव पिता माधव यादव 36 साल ITI कॉलोनी चक्रधरनगर जब्ती – नकदी रकम 1720 /- रुपये

Also read : Income Tax की रडार पर HRA क्‍लेम करने वाले, आयकर व‍िभाग को ऐसे लग रही करोड़ों की चपत

(5) थाना चक्रधरनगर अप.क्र. 170/24 आरोपी गौरव उर्फ गोलू पिता प्रमोद पोद्दार 22 साल पंजरी प्लाट जप्ती नकदी रकम 2310 /- रुपये (6) थाना खरसिया अपराध क्रमांक 212/24 आरोपी भोला राठौर (F) रामनाथ राठौर निवासी रतनमहका जब्ती – नकदी रकम 5370 /- रुपये, 2 नग ओप्पो मोबाइल (7) थाना खरसिया अप.क्र.213/2024 आरोपी भेकेश्वर प्रसाद उर्फ गनपत राठौर पिता स्व. श्यामलाल निवासी रतनमहका जब्ती – नकदी रकम 4210 /- रुपये, 1 विवो मोबाइल

Also read : Income Tax की रडार पर HRA क्‍लेम करने वाले, आयकर व‍िभाग को ऐसे लग रही करोड़ों की चपत

(8) थाना खरसिया अप.क्र. 214/2024 आरोपी चण्डी चरण पाण्डेय पिता स्व. द्वारिका प्रसाद पाण्डेय 46 साल निवासी सिविल लाईन खरसिया जब्ती – नकदी रकम 1500 /- रुपये, 2 नग मोबाईल विवो, पोको (9) थाना कोतवाली अप.क्र. 192/2024 आरोपी अजय ठाकुर पिता लाभ सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष साकिन सोनिया नगर कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ़ जब्ती – नकदी रकम 1450 /- रुपये, सट्टा पट्टी (10)थाना कोतवाली अप.क्र. 193/2024आरोपी छबि राम धीवर पिता स्वर्गीय भागीरथी धीवर उम्र 36 वर्ष निवासी रेल्वे बंगला पारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ जब्ती – नकदी रकम 1100/- रुपये, सट्टा पट्टी (11) थाना कोतवाली अप.क्र. 194/2024 आरोपी बसीर हुसैन पिता बदरू हुसैन उम्र 36 वर्ष साकिन मधुबन पारा रायगढ थाना कोतवाली रायगढ़ जब्ती – नकदी रकम 2000 /- रुपये, सट्टा पट्टी (12) थाना कोतवाली अप.क्र. 195/2024 आरोपी रमेश पटेल पिता स्वर्गीय लक्ष्मण पटेल

Also read : Income Tax की रडार पर HRA क्‍लेम करने वाले, आयकर व‍िभाग को ऐसे लग रही करोड़ों की चपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *