
पटना। patna news आखिरकार बिहार में एनडी गठबंधन टूट गया है और जेडीयू ने फिर से आरजेडी के साथ सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार cm nitish kumar राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गये हैं । मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा और नई सरकार बनाने के लिए 160 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायक दलों की बैठक में बीजेपी से अलग होने का फैसला लिया गया। हालांकि पार्टी की तरफ से गठबंधन खत्म करने को लेकर औपचारिक ऐलान अभी बाकी है।
सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू विधायकों और सांसदों के साथ हुई बैठक में जेडीयू नेताओं ने बैठक में आरोप लगाया कि बीजेपी ने धोखा दिया है। इसमें बीजेपी से अलग होने की अपील की गई जिसके बाद नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।