
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड सहित 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार आज से नामांकन भर सकेंगे. पूर्वोत्तर के छह राज्यों, जिसमें लोकसभा की 9 सीट हैं. दक्षिण भारत के तमिलनाडु की सभी 39 सीटें और लक्ष्यद्वीप की एक लोकसभा सीट पर पहले ही फेज में चुनाव पूरी तरह से निपट जाएंगे. पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को मतदान है.
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की जिन 21 राज्यों की 102 सीटों पर नामांकन शुरू हो रहा है, उसमें बिहार में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 मार्च है. इसके अलावा बाकी 20 राज्यों में 27 मार्च तक नामांकन कर सकेंगे. नामांकन वापस लेने की तारीख 30 मार्च है जबकि बिहार में दो अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. पहले फेज के लिए 19 अप्रैल को सभी 102 लोकसभा सीटों पर एकसाथ मतदान होंगे जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे.
पहले चरण में किस राज्य की कितनी सीटें
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 1, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, राजस्थान की 12, सिक्किम की एक, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 3, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट शामिल।
यूपी के सियासी समीकरण
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की 8 संसदीय सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इसमें पश्चिमी यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों में से तीन बीजेपी, तीन बीजेपी और दो सीट सपा ने जीती थीं. पिछली बार सपा-बसपा-आरएलडी का गठबंधन था, लेकिन इस बार सियासी हालत बदल गए हैं. आरएलडी ने बीजेपी के साथ हाथ मिला रखा है तो सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है.
बसपा अकेले चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही है. बीजेपी गठबंधन ने पहले चरण की आठ में से चार सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रखा है तो सपा ने भी चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर रखे हैं. बसपा ने पहले चरण की पांच सीटों पर अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर रखी है. प्रथम चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 76.23 लाख पुरुष जबकि 67.14 लाख महिला मतदाता हैं. वहीं 824 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं.
बिहार और एमपी की 10 सीट
बिहार की चार और मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट है. वहीं, बिहार की औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई सीट पर पहले चरण में चुनाव होने हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की इन 6 लोकसभा सीटों में से पांच सीटें बीजेपी ने जीती थी तो एक सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस को मिली थी.