
बिलासपुर। bilaspur कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर Collector Dr. Saransh Mittar ने छत्तीसगढ़ी अंदाज में #LabourDay2022 की बधाई दी. उन्होंने कहा #BoreBaasi खाकर छत्तीसगढ़ के अपने श्रमिक भाइयों और बहनों को सम्मान दें, जो इस सुपरफूड का सेवन कर पूरी ताकत और शक्ति के साथ राज्य के विकास के लिए दिन-रात काम करते हैं।
छग सरकार अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर आज बोरे बासी भोज का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel ने प्रदेश के लोगों से बोर बासी खाने की अपील की है। बघेल भी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआइ मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाएंगे। बोरे बासी राज्य की संस्कृति से जुड़ा हुआ है, लेकिन आधुनिकता की दौड़ में नई पीढ़ी इसे भूल रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य की संस्कृति और परंपराओं को पुनर्जीवित करने का काम कर रहे हैं।