
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस नेता सड़कों पर उतर आए हैं और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
अब लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि सोनिया गांधी से कौन से सवाल ईडी के अधिकारी पूछेंगे. जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी से करीब-करीब वही सवाल पूछे जाएंगे, जो सोनिया गांधी से पूछे गए थे. सोनिया गांधी साल 1998 से 2017 तक कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रहीं. उसके बाद 2019 में भी उन्होंने पार्टी की कमान संभाली.
यंग इंडिया :
यंग इंडिया जिस पर नेशनल हेराल्ड की 2000 करोड़ से ज्यादा संपत्ति कब्जाने का आरोप है, उसका लोन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में माफ किया गया था. जबकि खुद सोनिया गांधी के पास यंग इंडिया कंपनी के 38 प्रतिशत शेयर थे. आइए आपको बताते हैं कि ईडी कौन से सवाल सोनिया गांधी से पूछ सकती है.
- आपने यंग इंडिया का लोन कैसे माफ किया?
- यंग इंडिया नाम की कंपनी में कितने प्रतिशत की हिस्सेदार है?
- ये एक नॉन प्रॉफिट कंपनी थी तो इसके पास इतना सारा पैसा कहां से आया?
- क्या ये कंपनी Associated Journals Limited यानी AJL नाम की दूसरी कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए बनाई गई थी?
- AJL की दो हजार करोड़ की संपत्ति की देखभाल इस समय कौ
यंग इंडिया कंपनी को साल 2010 में बनाया गया था. पत्रकार सुमन दूबे और सैम पित्रोदा ने इस कंपनी को बनाया और उसके बाद 76 प्रतिशत शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम कर दिए. बाकी के 24 प्रतिशत मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस के नाम किए गए थे.
इस मामले में कुल 7 आरोपी हैं, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फ़र्नांडिस, सैम पित्रोदा, सुमन दूबे के अलावा यंग इंडिया कंपनी भी शामिल है. दूसरी ओर, पूछताछ से पहले सोनिया गांधी की तरफ से कुछ अनुरोध किए गए हैं. ईडी से कहा गया है कि जब पूछताछ हो तो प्रियंका गांधी ऑफिस बिल्डिंग में रहें क्योंकि सोनिया गांधी की दवाई उसके पास है. इसके अलावा बड़े कमरे जिसमें हवा रोशनी ठीक से आती हो, उस कमरे में पूछताछ की जाए. जो स्टाफ/अधिकारी पूछताछ करेंगे, उनका कोविड टेस्ट करवा कर रखा जाए.