
Presidential Election 2022: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु का समर्थन देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि कल सांसदों की बैठक में किसी ने मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला है, ये बात मैं साफ़ करना चाहता हूं. हमारे कई आदिवासी नेताओं ने मुझे विनती की है कि पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति बन रही हैं. इसलिए शिवसेना उन्हें समर्थन देने का एलान कर रही है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, ”शिवसेना ने कभी ऐसे विषय पर राजनीति नहीं की है. वैसे तो हमें विरोध करना चहिए था लेकिन इतने छोटे का मन का में नहीं हूं.” उद्धव ठाकरे के एलान से ठीक पहले मुख्यमंत्री eknath shinde ने भी कहा कि हम राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का पूरा समर्थन करेंगे. हमारे सभी विधायक पीएम modi के मार्गदर्शन में उन्हें वोट देंगे.