Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhमसीही समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सम्मेलन में प्रदेशभर से लगभग 600...

मसीही समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सम्मेलन में प्रदेशभर से लगभग 600 से ज्यादा युवक-युवती शामिल हुए

- Advertisement -

raipur news मसीही समाज christian society  के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शनिवार को सालेम इंग्लिश स्कूल salem english school campus  परिसर में किया गया। सम्मेलन में युवक-युवतियों ने अपने भावी जीवन साथी के बारे में खुलकर अपनी राय व्यक्त की। अधिकतर युवकों ने सहनशील, संस्कारी, संयुक्त परिवार को साथ लेकर चलने वाली व जीवनभर कदम से कदम मिलाकर साथ देने वाली युवती को अपना जीवनसाथी बनाने तथा युवतियों ने भी उच्च शिक्षा प्राप्त व ऊंचे ओहदे पर कार्यरत, व्यवसायी को अपने पति रूप में पाने की इच्छा जाहिर की। सम्मेलन में प्रदेशभर से लगभग 600 से ज्यादा युवक-युवती शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ पास्टर्स एंड लीडर एसोशियशन Chhattisgarh Pastors and Leaders Association द्वारा आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ ईश आराधना व भक्तिमय गीतों के साथ हुई। सम्मेलन मे मुख्य वक्ता के रूप मे पहुँचे डॉ आशीष चौरसिया ने कहा कि युवाओं के लिए कैरियर व जीवनसाथी का चुनाव करना महत्वपूर्ण होता है और यह निर्णय काफी सोच-विचार के बाद ही लिया जाना चाहिए। जीवन में भौतिकता, आध्यात्मिकता, भावनात्मक, शैक्षणिक व आर्थिक पहलू को भी विशेष महत्व दिया जाना चाहिए। सफल वैवाहिक जीवन के लिए इन सभी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। सम्मेलन में हरीश साहु, रघु लाल धीवर, कमलेश मसीह, ईश्वर नाग समेत बड़ी संख्या मे मसीह समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments