Wednesday, April 2, 2025
HomeTechnologyYamaha MT15 V2: यामाहा की इस बाइक की हुई बंपर डिमांड, आते...

Yamaha MT15 V2: यामाहा की इस बाइक की हुई बंपर डिमांड, आते ही बिक्री बढ़ गई 10,000 यूनिट्स तक

- Advertisement -

Yamaha ने पिछले महीने ही अपनी नई MT15 V2.0 को लॉन्च किया था, जिसने पोर्टफोलियो में Yamaha MT15 की जगह ली थी। गौर करने वाली यह बात है कि इसकी बुकिंग इसी साल मार्च में शुरू की गई थी और एक महीने के अंदर ही इसने भारतीय ग्राहकों की दिलों पर राज कर लिया।

MT15 V2.0 बाइक के आते ही MT15 बाइक्स की लगभग 10,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो MT15 सीरीज में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। तो चलिए इस बाइक की खूबियों को जानते हैं।

MT15 सीरीज के बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस रेंज ने अप्रैल, 2021 में कुल 5,592 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो नई MT15 2.0 बाइक के आने के बाद अप्रैल, 2022 में बढ़कर 9,228 यूनिट्स हो गई है। यह कंपनी के लिए अच्छे संकेत है, क्योंकि यह सेल इस सीरीज में अब तक हुई सबसे ज्यादा सेल है। वहीं, इसकी सालाना बढ़त 62.12 प्रतिशत की रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments