Saturday, July 6, 2024
HomeSportsWomens IPL Auction 2023: मंधाना-हरमनप्रीत पर लग सकती है बड़ी बोली.. कुछ...

Womens IPL Auction 2023: मंधाना-हरमनप्रीत पर लग सकती है बड़ी बोली.. कुछ ही देर में शुरू होगी नीलामी

- Advertisement -

महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज मुंबई में होगी. नीलामी के लिए दुनियाभर से 409 महिला खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर में नीलामी का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से होगा. इसमें 90 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. 5 फ्रेंचाइजी के पर्स में कुल 60 करोड़ रुपये हैं. सभी को 12 करोड़ में से कम से कम 9 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.महिला आईपीएल में ऑक्शनर की भूमिका मलिका आडवाणी निभाएंगी. बीसीसीआई पहली बार इसका आयोजन करने जा रहा है. लीग की शुरुआत अगले महीने यानी मार्च में होगी. 

गुजरात की टीम लगा सकती है शेफाली वर्मा पर बड़ा दांव

आकाश चोपड़ा का कहना है कि शेफाली वर्मा के लिए नीलामी में गुजरात की टीम बड़ा दांव लगा सकती है। आकाश ने कहा कि शेफाली 4 ओवर गेंदबाजी भी कर सकती हैं और विस्फोटक बैटर भी हैं। गुजरात की टीम उन्हें भविष्य की कप्तान के रूप में देख सकती है।

50 लाख के बेस प्राइज में इंग्लैंड की सोफिया एक्सटन, नैट सीवर ब्रंट, कैथरीन सीवर ब्रंट ओर डेनी व्हॉट शामिल हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, साउथ अफ्रीका सिनालो जाफ्ता, वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन और जिम्बाब्वे की लॉर्यिन फिरी शामिल हैं.

 14 विदेशी खिलाड़ियों का भी बेस प्राइज 50 लाख रुपये है. इन पर भी 5 टीमों की नजर होगी. इसमें ऑस्ट्रेलिया की सबसे अधिक 6 खिलाड़ी शामिल हैं. एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, मेग लेनिंग, एलिसा हीली, जेस जोनासेन और डेर्सी ब्राउन शामिल हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments