
बिलासपुर। bilaspur महिला एवम बाल विकास मंत्री अनिल भेड़िया Women and Child Development Minister Anil Bhediya आज कुछ घण्टों के लाइट शहर प्रवास पर आ रही हैं। रायपुर से सीधे रतनपुर जाएंगी। मा महामाया मन्दिर में पूजा अर्चना करेंगी। वहां से बिलासपुर के रवाना होगी। दोपहर साढ़े 12 बजे योग आयोग के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के कार्यक्रम शामिल होंगी। मंत्री निवास से जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम minute to minute program के तहत मबतरी भेड़िया सोमवार को सुबह 9 बजे अपने निवास से रतनपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगी।
11.30 बजे रतनपुर पहुंचेंगी। मा महामाया के दरबार मे पूजा अर्चना करेंगी। जिला प्रशासन के अफसरों के अलावा कांग्रेस के स्थानीय नेताओ व पदाधिकारियों से औपचारिक चर्चा करेंगी। इसके बाद बिलासपुर के लिए रवाना होगी। उनका काफिला छत्तीसगढ़ भवन Chhattisgarh Bhawan पहुंचेगा। छत्तीसगढ़ भवन Chhattisgarh Bhawan में जलपान के बाद स्व लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम फुंकहँगी। यह पहुंचने का निर्धारित समय दोफR 12.30 बजे है। योग आयोग के बैनर तले आयोजित योग सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल होंगी। कार्यक्रम के बाद जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से भेंट करेंगी। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगी।