
जगदलपुर। मैंने प्यार किया, त्यागी, हवस जैसी हिट मूवी में काम करने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री actress bhagyshree 9 जून को पहली बार बस्तर आने वाली हैं। दरअसल, भाग्यश्री जगदलपुर में आयोजित इंडियाज स्टार ब्यूटी अवार्ड में शामिल होने आ रही हैं। भाग्यश्री बॉलीवुड की पहली महिला एक्ट्रेस होंगी जो बस्तर पहुंचेंगी। इसके साथ ही भाग्यश्री ने वीडियो जारी कर इस इवेंट में शामिल होने की फैन्स को जानकारी दी है। इधर, इवेंट ऑर्गनाइज करवाने वाले क्रूज मेंबर्स ने भी प्रेस वार्ता लेकर इवेंट के बारे में बताया है।
सेलिब्रिटी इवेंट ऑर्गनाइजर उषा शर्मा ने बताया कि, जगदलपुर में इवेंट के जरिए हम एक प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं। ताकि ब्यूटी फील्ड समेत दूसरे फील्ड वालों को एक मंच मिल सके। 9 जून को जगदलपुर के कृष्णा हॉल में स्टार ब्यूटी अवार्ड शो का आयोजन किया गया है। इस शो में शामिल होने के लिए बस्तर समेत अन्य जगहों से कई मेकअप आर्टिस्ट आ रहे हैं। अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अवार्ड दिया जाएगा।