
kiss benefits: किस के पीछे पूरा विज्ञान काम करता है. आखिर ऐसा क्यों है कि ये हमें पसंद आता है? एक किस करने में कई मांसपेशियों का यूज किया जाता है. जिसमें 26 कैलोरी तक खर्च हो जाती है. वैज्ञानिक के मुताबिक, पार्टनर अगर 10 सेंकड किस करें तो लगभग 8 करोड़ बैक्टेरिया एक दूसरे को शेयर करते हैं. ये बात सुनने में अजीब लगती होगी. इसके कई फायदे भी है तो कई नुकासान. किस करने से एक खास तरह की अनुभूति होती है. इसका संबंध आपके बचपन से होता है. किस (Kiss Scientific Facts) दिमाग के एक बड़े हिस्से को सक्रिय कर देता है जिससे सोच और इमोशन पर असर पड़ता है.
दो लोगों के किस किन चीजों का आदान-प्रदान
दो लोग जब होठों से किस करते हैं तो औसतन 9 मिलीग्राम पानी, 0.7 मिलीग्राम प्रोटीन, 0.18 मिलीग्राम ऑर्गैनिक कम्पाउंड्स, 0.71 मिलीग्राम फैट्स और .45 मिलीग्राम सोडियम क्लोराइड का आदान प्रदान होता है. इसके अलावा लगभग 2 से 26 कैलोरी हर मिनट खर्च होती है और एक किस को करने के लिए 30 तरह की मांसपेशियों का उपयोग होता है.