Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhमाननीय राज्यपाल की उपस्थिति में ‘‘व्हाईट कोट सेरेमनी’’ सम्पन्न

माननीय राज्यपाल की उपस्थिति में ‘‘व्हाईट कोट सेरेमनी’’ सम्पन्न

- Advertisement -

पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में सोमवार को एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाने के लिये महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार ‘‘व्हाईट कोट सेरेमनी’’ का गौरवशाली वृहद आयोजन किया गया। इस शालीन कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ सुश्री अनुसूईया उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अशोक चन्द्राकर और संचालक चिकित्सा शिक्षा डाॅ. विष्णु दत्त की गरिमामय उपस्थिति थी। अधिष्ठाता डाॅ. तृप्ति नागरिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष के 180 छात्र-छात्राओं को माननीय राज्यपाल महोदया की उपस्थिति में चिकित्सा आचार संहिता महर्षि चरक शपथ दिलाया जाना इस महाविद्यालय के लिये बड़े गौरव की बात है। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अरविन्द नेरल ने मेडिकल प्रोफेशन में क्रियान्वयन के समय निभाये जाने वाले नैतिक और इथिकल मूल्यों और आदर्शों की जानकारी दी।

संचालक चिकित्सा शिक्षा डाॅ. विष्णु दत्त ने चरक आचार संहिता की शपथ विद्याार्थियों को दिलायी, उनके द्वारा कहे गये शब्दों को 180 छात्र-छात्राओं ने अपना दाहिना हाथ उठाकर दोहराया। कुलपति डाॅ. अशोक चन्द्राकर ने नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा जारी किये गये नवीन दिशा-निर्देशों का ज़िक्र किया और विद्याार्थियों को बधाई दी।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

मुख्य अतिथि की आसंदी से माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके जी ने इस ‘‘व्हाईट कोट सेरेमनी’’ के गरिमामय वृहद आयोजन के लिये चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर की प्रशंसा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज में चिकित्सकों की भूमिका प्रतिपादित की और कोविड-19 के वैश्विक महामारी के दौरान चिकित्सकों के अथक प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने चिकित्सा जगत में कार्य कर रहे चिकित्सकों हेतु महर्षि चरक द्वारा दिये गये नैतिक मूल्यों को अपने दैनंदिनी की चिकित्सकीय गतिविधियों में शामिल किये जाने की बात कही। उन्होंने इन भावी चिकित्सकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके उद्बोधन पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का ज़िक्र करते हुये ‘‘हम तुम्हारे साथ है – वी आर द डाॅक्टर्स, वी आर आलवेज़ देयर फाॅर यू’’ की संगीतमय प्रस्तुति दी। महाविद्यालयों द्वारा मंचस्व विभूतियों में प्रतीक चिन्ह के अलावा एक चिकित्सा छात्र निखिल गुप्ता द्वारा माननीय राज्यपाल की बनाई गयी पोट्रेट भी भेंट की गयी। हाॅस्पीटल अधीक्षक डाॅ. एस.बी.एस. नेताम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। यह माननीय राज्यपाल महोदय की भलमनसाहत थी कि उन्होंने लगभग 250 विद्यार्थियों और चिकित्सा शिक्षकों के साथ छोटे-छोटे समूह में ग्रुप फोटो खिचवायें जो इनके लिये ताउम्र यादगार होंगे। कार्यक्रम में डाॅ. आर.के. सिंह, डाॅ. देवप्रिया लकरा, डाॅ. निर्मल वर्मा, डाॅ. विनीत जैन, डाॅ. जया लालवानी, डाॅ. प्रतिभा शाह, डाॅ. स्मित श्रीवास्तव, डाॅ. सुमीत त्रिपाठी, डाॅ. निकिता शेरवानी, डाॅ. ज्योति जायसवाल, डाॅ. निधि पोडे, डाॅ. हंसा बंजारा, डाॅ. पी.के. खोडियार, डाॅ. के.के. साहू और अन्य चिकित्सा शिक्षक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments