Friday, July 5, 2024
HomeTechnologywhatsapp technology : इस नए फीचर से एक साथ 5000 लोगों को...

whatsapp technology : इस नए फीचर से एक साथ 5000 लोगों को कर सकेंगे मैसेज

- Advertisement -

वॉट्सऐप का कम्यूनिटी फीचर मुख्य रूप से ग्रुप्स के लिए होता है. इसकी मदद से यूजर्स सब ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल जैसे कई ऑप्शन को क्रिएट करने का मौका मिलेगा. ऐप पर एक कम्यूनिटी बनाकर आप एक तरह से ग्रुप्स जैसे की स्कूल या ऑफिस के एक से ज्यादा ग्रुप्स को ऐड कर सकते हैं.

इस तरह से क्रिएट कर सकते हैं कंयूनिटी ग्रुप (WhatsApp Community)

स्टेप 1- अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें.
स्टेप 2- न्यू चैट पर टैप करें और फिर न्यू कम्युनिटी चुनें.
स्टेप 3- अब Get Started पर टैप करें.
स्टेप 4- समुदाय का नाम, डिटेल और प्रोफोइल फोटो डाले. ध्यान दें कि कम्युनिटी के नाम की निमिट 24 कैरेक्टर्स हैं.
स्टेप 5- आप कैमरा आइकन पर टैप करके एक विवरण और एक समुदाय आइकन भी जोड़ सकते हैं.
स्टेप 6- अब, मौजूदा ग्रुप्स को जोड़ने या एक नया ग्रुप बनाने के लिए अगला टैप करें.
स्टेप 7- अपने कम्युनिटी में ग्रुप जोड़ना समाप्त करने के बाद, बनाएं पर टैप करें.

इन बातों का रखें ध्यान

वैसे आप चाहें तो दूसरे ग्रुप्स को भी अपनी कम्युनिटी में जुड़ने के लिए इनवाइट कर सकते हैं. ऐसे में ग्रुप एडमिन पर निर्भर करता है कि वो आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करता है या नहीं. कम्युनिटी एडमिन चाहे तो किसी ग्रुप या फिर किसी यूजर को कम्युनिटी से रिमूव भी कर सकता है.

वहीं ग्रुप एडमिन के पास किसी मैसेज को अपने ग्रुप मेंबर्स के लिए डिलीट करने की सुविधा भी होगी. अगर कोई यूजर चाहे, तो ग्रुप छोड़ने के बाद भी कम्युनिटी का हिस्सा रह सकता है. उसे कम्युनिटी पर शेयर की गई अनाउंसमेंट की जानकारी मिलेगी.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments