
छत्तीसगढ़ कबीरधाम
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने जब से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का विधेयक लाई है।पत्रकार जगत में इसको लेकर काफी खुशी की लहर है।हालाकि इसको लागू होने में कुछ कानूनी प्रक्रियाएं और होगी उसके बाद इसे मूर्त रूप दिया जाना है। इसी को लेकर हमारी टीम ने कुछ खास पत्रकारिता जगत से जुड़ी नारी शक्ति का विचार जानना चाहा जो इस प्रकार है आइए जानते है किसने क्या कहा…
याशिता शर्मा फोटो
विधानसभा में हमने विधेयक को पारित तो कर दिया है मगर यह तभी संभव होगा जब विधेयक राजभवन से मंजूरी होकर आ जाए।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि राजभवन में और भी महत्वपूर्ण विधायक हस्ताक्षर तथा मंजूरी के लिए लंबे समय से लंबित है राज्यपाल की मंजूरी के बाद सरकार को विधेयक की फाइल मिलेगी तब वह सही अर्थों में लागू हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में यह भी उल्लेख किया कि पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी कानून बनाए
अजय नामदेव फोटो
छत्तीसगढ़ सरकार की पहल”पत्रकार सुरक्षा कानून” बनने से पत्रकारों का उत्पीड़न रुकेगा और वे अधिक उत्साह से कार्य कर सकेंगे। पत्रकार ही ऐसा होता है जो सच की लड़ाई में एक आम जनता के साथ रहता है और निशुल्क उसको न्याय दिलाने में सरकार और जनता के बीच की कड़ी बनता है
जिसके लिए भूपेश सरकार का कदम एक यादगार रहेगा।
मिस अजया नामदेव
समाचार लोक ब्यूरोचीफ कबीरधाम
मेघा यादव फोटो
छत्तीसगढ़ सुरक्षा कानून के तहत शासन एक वेबसाइट का संचालन करेगी, जिसमें पत्रकारों से संबंधित प्रत्येक सूचना या शिकायत और उस संबंध में की गई कार्यवाही दर्ज की जाएगी, जो इस अधिनियम के आदेश के अधीन होगा, किन्तु यह सूचना अपलोड करते समय यदि उस व्यक्ति की सुरक्षा प्रभावित होती है तो शासन ऐसे समस्त उचित उपाय करेगा, जिसमें संबंधित व्यक्ति की गोपनीयता रखने व पहचान को छुपाने के उपाय भी हो सकते हैं।
यह माडर्न दौर और टेक्नोलॉजी को देखते हुए एक अच्छी पहल है।
*Mirza Multimedia Ltd.*
•News Plus 36
•News Plus 21
•News 1 India
स्वाति चंद्रवंशी फोटो
इस अधिनियम के लागू होने के 30 दिन के भीतर शासन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक समिति का गठन करेगा। यह समिति पत्रकारों की प्रताड़ना, धमकी या हिंसा या गलत तरीके से अभियोग लगाने और पत्रकारों को गिरफ्तार करने संबंधी शिकायतों को देखेगी. एक पुलिस अधिकारी, जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से निम्न पद का न हो । इससे मीडिया से जुड़े साथियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा
स्वाति चंद्रवंशी (पत्रकार)
टीवी 27 न्यूज कवर्धा
रानी चंद्रवंशी
“पत्रकार सुरक्षा कानून” बनने से पत्रकारों के साथ साथ उनके परिवार भी सुरक्षित महसूस करेंगे
जिसके लिए भूपेश सरकार का कार्य से पत्रकार जगत में एक नई क्रांति लायेगी।
मिस रानी चंद्रवंशी महिला पत्रकार कबीरधाम
विजयलक्ष्मी फोटो
पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ माना गया है। आज लगता है अब वो जल्दी ही पूरा होगा ,
श्रीमती विजय लक्ष्मी कश्यप पत्रकार पंडरिया जिला कबीरधाम
कृतिका कश्यप
“पत्रकार सुरक्षा कानून” बनने से पत्रकारों में खुशी का माहौल है
जिसके लिए भूपेश सरकार का कदम एक सराहनीय प्रयास के रूप में जाना जाएगा।
श्रीमती कृतिका कश्यप पत्रिका न्यूज बोडला कबीरधाम