Wednesday, July 3, 2024
HomeStateWeather Forecast: गर्मी ने अप्रैल में तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, जानें...

Weather Forecast: गर्मी ने अप्रैल में तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, जानें कैसा रहेगा मई का मौसम

- Advertisement -

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में दो मई से चार मई के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

IMD Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अप्रैल महीने में सेंट्रल इंडिया और उत्तर पश्चिमी इलाके में गर्मी ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार को मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस माह मध्य भारत में औसतन अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं उत्तर पश्चिमी भारत में ये टेंपरेचर करीब 36 डिग्री दर्ज किया गया.

मई में राहत की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में मई के दौरान में टेंपरेचर औसत से ज्यादा रहने वाला है. साथ ही रात के वक्त भी देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान गर्म रहेगा. पूरे देश में अप्रैल के दौरान औसतन तापमान 35 डिग्री के पार रहा जो कि 122 साल में सबसे ज्यादा है.

आईएमडी के पूर्वानुमान में राहत की बात यह है कि मई में औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है. लेकिन उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में औसत से कम बारिश की संभावना है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

भीषण लू के कारण देश का एक बड़ा हिस्सा बेहाल है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूपी के इलाहाबाद (46.8 डिग्री सेल्सियस) और झांसी (46.2 डिग्री सेल्सियस) जैसे कई स्थानों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.

45 डिग्री के पार रहा तापमान

वहीं दिल्ली में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (46.4 डिग्री सेल्सियस); राजस्थान में गंगानगर (46.4 डिग्री सेल्सियस); मध्य प्रदेश में नौगोंग (46.2 डिग्री सेल्सियस) और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के गुरुग्राम में अब तक का उच्चतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार से लू के समाप्त होने की उम्मीद है, जिसके एक मई की रात से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है.

दिल्ली में आज ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में पिछले 72 साल में ऐसा दूसरी बार है जब अप्रैल का महीना इतना अधिक गर्म रहा है, इस दौरान मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक 2010 में दिल्ली में औसत मासिक अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments