
सकती। CG BREAKING मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत (Dr. Charan Das Mahant) नवगठित सक्ती जिले के ग्राम पंचायत सकरेली में बड़ादेव स्थापना महापूजन कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे, आदिवासी (गोंड) समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बड़ादेव स्थापना महापूजन कार्यक्रम स्थल पर सेवा समिति फडापेन ठाना (झिरीया) द्वारा सामूहिक रूप से मनमोहक रेलापाटा नृत्य करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया। रेलापाटा नृत्य आदिवासी समाज द्वारा नवाखाई पर्व के अवसर पर विशेष रूप से किया जाता है। इस नृत्य में गढवा बाजा, ढोल, तुरही, मंजीरा, झांझ बेंजो, निसान, ताशा, डफरा आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग कर समाज के लोगों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाती है।