Monday, March 31, 2025
HomeChhattisgarhमतदाता जागृति मंच ने इवीएम मशीन के विरोध में आगे आये, रखी...

मतदाता जागृति मंच ने इवीएम मशीन के विरोध में आगे आये, रखी यह बड़ी मांग

- Advertisement -

 

रायपुर न्यूज़। raipur  मतदाता जागृति मंच और अखिल भारतीय कुर्मी किसान मजदूर Voter Jagriti Manch and All India Kurmi Farmer Mazdoor महासभा के अध्यक्ष नंद कुमार बघेल President Nand Kumar Baghel ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन electronic voting machine के विरोध में आंदोलन की राह पर हैं। सोमवार को उन्होंने बताया, उनका संगठन मतदाता जागृति मंच बैलट पेपर से चुनाव की मांग कर रहा है। इसके लिए वे लोग 27 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह Former Chief Minister Dr. Raman Singh का बंगला घेरने की घोषणा की।

मतदाता जागृति मंच ने इवीएम मशीन के विरोध में आगे आये, रखी यह बड़ी मांग
मतदाता जागृति मंच ने इवीएम मशीन के विरोध में आगे आये, रखी यह बड़ी मांग

प्रेस से चर्चा के दौरान में नंद कुमार बघेल ने कहा, EVM की विश्वसनीयता संदिग्ध है। उन्होंने पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी EVM पर सवाल उठाते हुए कहा EVM के जरिए चुनावों ने धांधली हो रही है, जब तक बैलट पेपर से चुनाव नहीं होगा देश में बदलाव संभव नहीं है। इसके लिए उनका संगठन राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन खड़ा करने की बात कही। इसकी शुरुआत वे रायपुर से ही करने जा रहे है। संगठन के लोग ईदगाहभाठा मैदान Idgahbhatha Ground में एक सभा करेंगे। उसके बाद सभी रमन सिंह के सरकारी आवास का घेराव करने निकलेंगे। उस दिन संगठन राष्ट्रपति को अपना मांगपत्र भी भेजेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments