
इंटरनेट internet मनोरंजन का बेहतरीन साधन है. ऐसे में कुछ किस्सों (Stories) के बारे में जानकर या कुछ वीडियोज को देखकर थोड़ी देर के लिए दिल की धड़कने रुक सी जाती हैं. इस वीडियो को देखकर भी कुछ पल के लिए आपके दिल की धड़कने (Heart Beats) रुक सकती हैं.
पल भर में हुआ हादसा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत सारे लोग किसी फंक्शन के चलते नाच रहे हैं. पार्टी (Party) का माहौल बना हुआ है और सभी इस बात से अंजान हैं कि अगले ही पल उनके साथ क्या होने वाला है. ये वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर आग की तरह फैल रहा है. पूरा मामला जानने से पहले आप भी इस वायरल वीडियो को जरूर देखें…
सब रह गए दंग
View this post on Instagram
कुछ ही पलों के अंदर एक भयानक मंजर (Terrible Scene) देखने को मिलता है. दरअसल इस वीडियो में पूरी जमीन को नीचे धंसते हुए और लोगों को गिरते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो को कॉमेडी (Comedy) का रूप देने की कोशिश की गई है. इसमें लिखा गया है कि एक दोस्त कहता है, ‘भाई तेरी शादी में धरती फाड़ डांस करूंगा’. इस पर धरती का ऐसा रिएक्शन (Reaction) आता है जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो (Trending Video) को देखकर कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कुछ लोग तो अपने दोस्तों को भी टैग (Tag) कर रहे हैं. इसे अब तक 53,000 से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इतना ही नहीं इस वीडियो ने अब तक 8 लाख से भी ज्यादा व्यूज (Views) बंटोरे हैं.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…