Monday, July 1, 2024
HomeNationalAgnipath के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के तीसरे दिन 3 राज्यों में भड़की...

Agnipath के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के तीसरे दिन 3 राज्यों में भड़की हिंसा, बिहार-यूपी के बाद इस राज्य में फूंकी ट्रेन

- Advertisement -

Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में शुक्रवार को बिहार (Bihar) से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया. बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिसमें ट्रेन की दो बोगियां जलकर खा हो गई तो वहीं यूपी के बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया और कई ट्रेन में तोड़फोड़ की.

सड़क पर उतरे छात्रों का गुस्सा कम करने के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना में बड़ा संशोधन किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है.

आइये देखते हैं आज की 10 बड़ी बातें…

1- उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर धुलाई के लिए खड़ी एक ट्रेन में युवकों ने आग लगा दी जिससे इसकी एक बोगी धू-घू कर जल गई

2- पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार तड़के अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं की भीड़ जिला मुख्यालय पर स्थित वीर लोरिक स्टेडियम में एकत्रित हुई. स्टेडियम से युवाओं की भीड़ बलिया रेलवे स्टेशन पहुंच गई. रेलवे स्टेशन पर लाठी से लैस युवाओं ने बवाल शुरू कर दिया.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

3- इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो के अनुसार ‘भारत माता की जय’ व ‘अग्निपथ वापस लो’ का नारा लगाते युवाओं ने बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की. पुलिस ने बताया कि प्लेटफार्म की दुकानों व निजी बस को भी निशाना बनाया गया और बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के मालगोदाम रोड पर भी पथराव किया गया

4- पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि युवाओं के प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए शुक्रवार सुबह से ही पुलिस की तैनाती की गई थी. उन्होंने बताया कि बलिया रेलवे स्टेशन पर एक स्थान पर तोड़फोड़ की गई और उपद्रवी तत्वों को रोककर कार्रवाई की जा रही है.

5- बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की दो बोगियां जलकर खा हो गई. यह हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना है. जबकि दूसरी तरफ दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की चार बोगी जलकर खाक हो गई.

6- समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमती के पास के उपद्रवियों ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की.

7- आरा के कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. पटना-दीनदयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी के चलते ट्रेनों का परिचालन किया बाधित हुआ है. इधर, बलिया में अग्निपथ स्कीम के विरोध में युवाओं ने तोड़फोड़ और पथराव किया. इसकी वजह से पुलिस को चलानी पड़ी लाठी.

8- हरियाणा सरकार ने फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ सब डिविज़न में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. अगले 24 घंटे तक सेवाएं बंद रहेंगी. सेना भर्ती विवाद में हिंसा की आशंका को देखते हुए फ़ैसला लिया गया.

9- अग्निपथ को लेकर आंदोलन हिंसक हो गया है. तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रेनों की बोगियों को जला दिया साथ ही यात्रियों पर पथराव किया है.

10- अग्निपथ योजना का विरोध पश्चिम बंगाल के ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज पर किया गया जहां पुलिस ने इन लोगों को तुरंत हटाते हुए रास्ता खाली कर दिया.

बता दें, योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments