Saturday, April 12, 2025
HomeNationalVikram-S Launching: भारत के स्पेस सेक्टर में आज से नए युग की...

Vikram-S Launching: भारत के स्पेस सेक्टर में आज से नए युग की शुरुआत, देश का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ होगा लॉन्च

- Advertisement -

अंतरिक्ष में आज भारत नए युग की शुरुआत करने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) देश का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ को लॉन्च (launch) करने वाला है।

हैदराबाद में स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) कंपनी ने बनाया है. ‘विक्रम-एस’ की लॉन्चिंग आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी. इस मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया। ये देश की स्पेस इंडस्ट्री( space industry) में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री को भी नई ऊंचाइयां देगा।

रॉकेट को कम बजट में लॉन्च करने की योजना बनाई गई है. सस्ती लॉन्चिंग के लिए इसके ईंधन में बदलाव किया गया है. इस लॉन्चिंग में आम ईंधन के बजाय LNG यानी लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड ऑक्सीजन (LoX) का इस्‍तेमाल किया जाएगा. ये ईंधन किफायती होने के साथ साथ प्रदूषण मुक्त भी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments