
Vastu Tips: हर व्यक्ति के जीवन में कभी खुशियां आती हैं तो कभी गम आता है। लेकिन हर किसी की चाहत होती हैं कि उसके जीवन में खुशियां ही खुशियां आती रहें। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद उसके अनुरूप फल नहीं मिलता है। अधिकतर लोग इसी कारण परेशान रहते हैं कि आखिर इतनी मेहनत करने के बाद भी धन लाभ या फिर सफलता क्यों नहीं मिल रही हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कई बार व्यक्ति की तरक्की उसके घर के वास्तु दोष के कारण भी बाधित होती है। जानिए वास्तु के मुताबिक किन नियमों का पालन करने से घर की दरिद्रता दूर होने के साथ हर काम में सफलता मिलेगा।
इस दिशा में न रखें दर्पण या ड्रेसिंग टेबल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में दर्पण और ड्रेसिंग टेबल कभी नहीं लगाना चाहिए। इससे गृहणी के साथ-साथ घर में रह लोगों का चित्त हमेशा अशांत रहता है। घर में वास्तु दोष हो जाने के कारण कोई न कोई सदस्य बीमार रहता है। इसके अलावा तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है।