
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी Chhattisgarh State Haj Committee, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हज 2022 के लिये प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के लिए मंगलवार को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण व स्वास्थ्य शिविर मे प्रदेशभर से आये सभी हज यात्रियों सैकड़ो की संख्या मे टीकाकरण कैंप मे भाग लिया।
बता दे हज यात्रियों के लिए, खुशखबरी की बात ये है कि इस बार हज यात्रा के लिए सभी आवेदनों को केंद्रीय हज कमेटी से मंजूरी मिल गई है। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 सालों से हज यात्रा पर पाबंदी थी, लेकिन इस बार केंद्रीय हज कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के 380 आवेदनों को मंजूरी दी है।
इसी कड़ी मे छत्तीसगढ़ हज कमेटी केंद्रीय हज कमेटी से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार आज हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही वैक्सीनेशन कैंप का हो आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या मे हज यात्री वैक्सीनेशन कैंप व स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…