Friday, July 5, 2024
HomeEntertainmentUpcoming Web Series & Movies In June: 'केजीएफ 2', 'आश्रम 3' से...

Upcoming Web Series & Movies In June: ‘केजीएफ 2’, ‘आश्रम 3’ से ‘ब्रोकन न्यूज’ तक…ये सीरीज और फिल्में जून में बढ़ाएंगी OTT का तापमान, देखें- पूरी लिस्ट

- Advertisement -

इस महीने ओटीटी का तापमान जबरदस्त रूप से बढ़ने वाला है। साल 2022 की सबसे सफल फिल्म केजीएफ 2 ओटीटी पर आ रही है। इसके अलावा कई चर्चित वेब सीरीज के अगले सीजन आ रहे हैं। वहीं, कुछ नई सीरीज और फिल्में भी स्ट्रीम की जा रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की डेब्यू वेब सीरीज भी आ रही है। कुछ फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि जून में किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है।

2 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 आवर्स (9 Hours) वेब सीरीज आ रही है। यह सीरीज मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी। इसकी कहानी 3 कैदियों के एस्केप प्लान पर आधारित है.

3 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर इस साल की सबसे बड़ी हिट केजीएफ चैप्टर 2 आ रही है। प्राइम पर पहले यह फिल्म अर्ली एक्सेस रेंटल प्लान के तहत उपलब्ध थी, मगर अब सभी प्राइम सब्सक्राइबर्स फ्री में देख सकेंगे। केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 430 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया है।

एमएक्स प्लेयर पर 3 जून को आश्रम का तीसरा सीजन (Aashram Season 3) आ रहा है। इसके पहले दो सीजन काफी चर्चित और विवादित रहे थे। बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल नजर आते हैं। इस बार सीरीज में ईशा गुप्ता की एक खास किरदार में एंट्री हुई है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

3 जून प्राइम वीडियो पर साइ-फाइ फैंटेसी सीरीज द बॉयज का तीसरा सीजन (The Boys Season 3) आ रहा है। यह सुपरहीरो सीरीज है। इसका पहला सीजन 2019 मे आया था।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 6 जून को आशिकाना शो आ रहा है। इस रोमांटिक थ्रिलर शो का निर्देशन गुल खान ने किया है, जबकि जैन इबाद खान और खुशी दुबे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। शो का निर्माण जेन के स्टूडियोज ने किया है। हर रोज इसका नया एपिसोड आएगा।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 जून को मिस मारवल (Miss Marvel) सीरीज आ रही है। यह सीरीज हिंदी के साथ अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में स्ट्रीम की जाएगी। यह सुपरहीरो सीरीज है, जिसमें मिस मारवल अपनी हाई स्कूल लाइफ, परिवार और सुपर पॉवर्स के बीच सामंजस्य बैठाते हुए नजर आती है।

वूट पर 9 जून को कोड एम वेब सीरीज का दूसरा सीजन (Code M Season 2) आ रहा है। जेनिफर विंगेट एक बार फिर अपने पुराने लुक में लौट आई हैं और इंडियन आर्मी अफसर की वर्दी पहनकर अपने मिशन को अंजाम देती दिखेंगी। जेनिफर विंगेट के साथ तनुज विरवानी मुख्य भूमिका में हैं।

10 जून को नेटफ्लिक्स पर बेहद चर्चित और लोकप्रिय क्राइम सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स का छठा सीजन (Peaky Blinders Season 6) स्ट्रीम किया जा रहा है। इस सीरीज का यह आखिरी सीजन है।

10 जून से जी5 पर वेब सीरीज ब्रोकन न्यूज (Broken News) को स्ट्रीम किया जा रहा है। इस सीरीज की कहानी मीडिया की दुनिया पर आधारित है। इस सीरीज से सोनाली बेंद्र ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। सोनाली आवाज भारती चैनल की प्रधान संपादक अमीना कुरैशी के किरदार में हैं। वहीं, जोश 24/7 समाचार के प्रधान संपादक दीपांकर सान्याल के किरदार में जयदीप अहलावत हैं। श्रिया पिलगांवकर राधा भार्गव के रोल में हैं, जो जर्नलिस्ट है।

17 जून को नेटफ्लिक्स के बेहद चर्चित शो शी का दूसरा सीजन (She Season 2)आ रहा है। इस शो में अदिति पोहनकर मुख्य किरदार में नजर आती हैं। यह क्राइम सीरीज है, जिसमें अदिति का किरदार एक अंडर कवर कॉन्स्टेबल का है।

24 जून को जी5 पर फॉरेंसिक (Forensic) फिल्म आएगी। साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। विशाल फुरिया निर्देशित फॉरेंसिक इसी नाम से आयी मलयालम फिल्म का रीमेक है। बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो प्राची देसाई, विंदू दारा सिंह और रोहित रॉय भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म की कहानी मसूरी में सेट है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments