Wednesday, April 2, 2025
HomeTechnologyUpcoming Cars In August 2022: अगस्त में लॉन्च होंगी मारुति, टोयोटा और...

Upcoming Cars In August 2022: अगस्त में लॉन्च होंगी मारुति, टोयोटा और हुंडई की ये 5 धांसू कारें, देखने वाले कहेंगे- एकदम बवाल हैं!

- Advertisement -

Car Launches In August 2022: अगस्त 2022 में कई बड़ी कारें लॉन्च होने वाली है. इसमें मारुति, टोयोटा और हुंडई जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं. हुंडई ने पुष्टि की है कि वह 4 अगस्त को नई पीढ़ी की ट्यूसॉन को लॉन्च करेगी. कंपनी पहले ही इसे पेश कर चुकी है, अब इसकी कीमतों का ऐलान होना है. वहीं, तीसरी पीढ़ी की मारुति ऑल्टो और बिल्कुल नई ग्रैंड विटारा भी अगले महीने लॉन्च हो सकती है. नई ग्रैंड विटारा को इस महीने पेश किया जाएगा, जहां इसके बारे में जानकारी दे जाएगी लेकिन कीमतों का ऐलान अगले महीने हो सकता है. इनके अलावा, टोयोटा की नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी और नई लैंड क्रूजर एलसी300 भी पाइपलाइन में हैं. चलिए, आपको इनके बारे में बताते हैं.

NEW-GEN HYUNDAI TUCSON

नई ट्यूसॉन की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, इसकी कीमतों का ऐलान अगले महीने 4 अगस्त को होना है. इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलते हैं. कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन मिलता है.

NEW-GEN MARUTI ALTO

अगस्त 2022 के अंत में मारुति सुजुकी तीसरी पीढ़ी की ऑल्टो को लॉन्च कर सकती है. इसका साइज और डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. इसमें दो इंजन ऑप्शन- 1.0L K10C डुअलजेट पेट्रोल और मौजूदा 796cc इंजन मिल सकते हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

MARUTI GRAND VITARA

आगामी मारुति ग्रैंड विटारा देश में इंडो-जापानी ऑटोमेकर की सबसे महंगी और एडवांस्ड एसयूवी होगी. यह एस-क्रॉस को रिप्लेस कर सकती है. इसके टीजर से पुष्टि होती है कि नई मारुति एसयूवी में कलर्ड डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ होगा. यह हाइब्रिड पावरट्रेन और ड्राइव मोड्स के साथ ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी सिस्टम से लैस हो सकती है.

TOYOTA URBAN CRUISER HYRYDER

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर बिल्कुल नए अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ मध्यम आकार के एसयूवी क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा की जानी बाकी है. मॉडल को अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. इसके स्पेसफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है. अब इसकी कीमतों का ऐलान होना है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के दो विकल्प मिल सकते हैं.

NEW TOYOTA LAND CRUISER LC300

नई टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 एसयूवी की डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की संभावना है. जापानी ऑटोमेकर ने इस साल की शुरुआत में इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी लेकिन फिर सेमीकंडक्टर की कमी के कारण इसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. इसमें 3.3L ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है, जो 305bhp पावर और 700Nm टॉर्क जनरेट करता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments