
bhilai news हिन्दू युवा मंच भिलाई महानगर संयोजक कृष्णा चौहान के नेतृत्व मेंआज नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक U.K JHA साहब को TA बिल्डिंग द्वारा उत्पन्न समस्या पानी , सिवरेज लाइन , हस्तचलित ठेलों के ऊपर प्रताड़ना , मिराज के पार्किंग की वसुली, DPS की बोंडरिवल ,शराब दूँकानो के पास गंदगी जैसी 10 सूत्रीय माँगो से अवगत कराया.
व निराकरण के लिए 10 दिन का समय दिया. कार्यवाही नहीं होने पर हिन्दू युवा मंच नगर सेवा विभाग मैं जल्दी हल्ला बोल करेगी. कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से सुरेंद्र जैन, बबलू सिंघ ,कमल रंधिवे ,नंदलालप्रसाद ,आदित्य सिंघ, सुधांशु कोसे, यश गुप्ता सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.
हिंदू युवा मंच दुर्ग