
नगर पालिक निगम रायपुर raipur के सभापति प्रमोद दुबे pramod dubey ने नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 में आने वाले पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के अंतर्गत यादवपारा पेंशनबाड़ा में गन्दे पानी के सुगम निकास का प्रबंधन देने नई नाली शीघ्र बनाने मंगलवार को वार्डवासियों के साथ मिलकर श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर नये नाले का भूमिपूजन किया।
नई नाली बनाने कार्य प्रारम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यादवपारा पेंशनबाड़ा के रहवासियों ने नगर निगम सभापति एवं वार्ड पार्षद प्रमोद दुबे को सराहते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास समेत बड़ी संख्या मे वार्डवासी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।