
उदयपुर: udaipur murder case टेलर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में गुरुवार को उदयपुर में सैकड़ों की तादाद में लोग सड़क पर उतरे. इस दौरान लोगों ने विरोध जुलूस भी निकाला. भारी सुरक्षा के बीच जुलूस निकालने के दौरान लोगों ने भगवा झंडा भी लहराए. उदयपुर हत्याकांड को लेकर लोग काफी आक्रोशित नजर आए. जुलूस के दौरान पत्थर फेंके जाने की भी खबर है.
हत्या के विरोध में लगभग 1,000 प्रदर्शनकारी भगवा झंडे लिए न्याय की मांग दोहराते हुए नारे लगा रहे थे. बता दें कि प्रशासन मंगलवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद से शहर में सभी दुकानें बंद हैं, जहां कर्फ्यू लगा हुआ है. बावजूद ये जुलूस निकाला गया है.
इसी बीच, खबर है कि सीएम अशोक गहलोत आज कन्हैयालाल के परिवार से मिलने जाएंगे. उन्होंने आश्रित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है.
उन्होंने कहा है कि प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह पोक्सो एक्ट के कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाई गई, उसी तरह उदयपुर सहित अन्य मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कन्हैयालाल के परिवार के साथ पूरे प्रदेशवासी खड़े हैं. आश्रित परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
उदयपुर घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा. सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नज़र से ही देखना पड़ेगा. आरोपी पकड़े गए हैं और फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा इन्हें ऐसी सज़ा मिले जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बने. पीड़ित परिवार के लोगों को सारी मदद प्रदान करेंगे. इस घटना में जो भी ज़िम्मेदार, या कितना बड़ा कोई व्यक्ति या अधिकारी है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.