Monday, March 31, 2025
HomeChhattisgarhकोविड-19 महामारी के दो साल बाद चैत्र नवरात्र को लेकर भक्तों मे...

कोविड-19 महामारी के दो साल बाद चैत्र नवरात्र को लेकर भक्तों मे भारी उत्साह, माता के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता के दर्शन करने भक्तो का तांता दिनभर लगा रहा 

- Advertisement -

raipur . चैत्र नवरात्र chaitr navratri  के पंचमी तिथि पर माता के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पुजा-अर्चना कर देवी मंदिरो मे विशेष श्रृंगार की गई।पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन कंकाली माता मंदिर समेत शहर के सभी देवी मंदिरो मे मनमोहक श्रृंगार करके महाआरती की गई। कंकाली माता मंदिर के अलावा महामाया मंदिर, रावांभाठा के बंजारी मंदिर, आकाशवाणी के काली मंदिर में पंचमी पर सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही।

कोविड-19 महामारी के दो साल बाद चैत्र नवरात्र को लेकर भक्तों मे भारी उत्साह, माता के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता के दर्शन करने भक्तो का तांता दिनभर लगा रहा 
कोविड-19 महामारी के दो साल बाद चैत्र नवरात्र को लेकर भक्तों मे भारी उत्साह, माता के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता के दर्शन करने भक्तो का तांता दिनभर लगा रहा

कोविड-19 महामारी के दो साल बाद राजधानी रायपुर में चैत्र नवरात्र को लेकर भगतों मे भारी उत्साह है। पंचमी तिथि से भक्त माता का आशीर्वाद लेने के साथ जवारा और ज्योति कलश दर्शन के लिए निकलते हैं। हर साल की तरह इस साल भी शहर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में बड़े पैमाने पर ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं। बुधवार को पंचमी होने के कारण शहर के दिन सभी देवी-मंदिरों में  विशेष श्रृंगार कर पूजा की गई। पूजा करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी मंदिरों में पहुंचे। वही इस दौरान देवी मंदिरो मे दिनभर भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। मनोकामना जोत के दर्शन करने श्रद्धालुओं का तांता दिनभर लगा रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments