
रायपुर न्यूज़। raipur news कोरोना महामारी corona virus के दो साल बाद चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर सामूहिक रूप से पूर्णाहुति दी गई । पिछले चैत्र नवरात्र को सभी मंदिरों में कोरोना के चलते भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध था। केवल पंडित, ट्रस्टी, सेवादार ही शामिल हुए थे। इस साल देवी मंदिरो मे श्रद्धालुओं का विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है। दर्शन, आरती में शामिल होने भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। शनिवार को अष्टमी के मौक़े पर शहर दो कुछ देवी मंदिरो मे सामूहिक रूप से पूर्णाहुति दी गई।
कुछ मंदिरों में शनिवार को अष्टमी तिथि पर दोपहर बाद हवन प्रारंभ होगा। आकाशवाणी तिराहा स्थित काली मंदिर में शाम चार बजे हवन शुरु हुई। वही महामाया मंदिर में रात्रि 11 बजे हवन प्रारंभ होकर रात्रि दो बजे पूर्णाहुति दी जाएगी। इसी तरह सत्ती बाजार स्थित अंबा देवी मंदिर में रात्रि 10 बजे हवन प्रारंभ होगा और रात्रि 1.20 बजे मंदिर की परंपरा के अनुसार अष्टमी-नवमी की युति में पूर्णाहुति दी जाएगी।