
मुंबई. Tunisha Sharma Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड किया है या किसी ने उनका मर्डर किया है? पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस ने तुनिशा के को-एक्टर शीजान खान को आरोपी बनाया है. तुनिशा के परिवार ने जीशान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. अब एफआईआर की कॉपी सामने आई है. इस एफआईआर के मुताबिक, तुनिशा शीजान के साथ रिलेशनशिप में थीं. 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था, जिसकी वजह से वह तनाव में थीं.
एफआईआर की कॉपी में लिखा हुआ है कि तुनीशा शर्मा और शीजान खान रिलेशनशिप में थे. 15 दिन पहले शीजान ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था, जिसके चलते वह तनाव में रहने लगी थीं. इस वजह से वह डिप्रेशन में थीं. पुलिस के मुताबिक इसी के चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया.
तुनिशा की मौत पर उठ रहे ये सवाल
तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Death Reason) की मौत पर सवाल उठ रहे हैं. जैसे- तुनिशा ने 24 घण्टों में किससे-किससे बात की? तुनिशा और शीजान के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था? पुलिस को जानकारी देने में देरी क्यो की गई? दोनों के झगड़े के बारे में शीजान की बहन फलक नाज को क्या जानकारी थी? ऐसा क्या हुआ था झगड़े में कि तुनिशा इतना ज्यादा तनाव ने क्यों आ गई? तुनिशा की मां ने शीजान पर प्रताड़ित और परेशान करने का आरोप लगाया है. आखिर इसकी वजह क्या थी?
तुनिशा की लटकने की वजह से हुई मौत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम की शुरुआती जांच के मुताबिक तुनिशा की मौत की लटकने की वजह से हुई है. विसरा प्रीजर्व किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या कोई फॉल प्ले था या नहीं.. तुनिशा ने आखिरी बार यानी मौत 24 घंटे पहले जिन लोगों से फोन पर या फिर सेट पर बातचीत की, सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं..