Friday, July 5, 2024
HomeNationalTRANSFER NEWS : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एडिशनल कमिश्नर से डीसीपी...

TRANSFER NEWS : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एडिशनल कमिश्नर से डीसीपी तक हुआ तबादला

- Advertisement -

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसमें 23 अफसरों के तबादलों के साथ पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। 14 आईपीएस अफसर का ट्रांसफर हुआ है और 9 दानिप्स अफसर भी शामिल हैं। इसे लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार देर रात आदेश जारी किए। ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट में एडिशनल कमिश्नर से लेकर जिला में और दूसरे विंग में तैनात कई एडिशनल डीसीपी शामिल हैं, वही डीसीपी नॉर्थ और डीसीपी आउटर का भी तबादला किया गया है।

इन आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

– IPS Officer Transfer 2023: 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी विक्रमजीत सिंह को पश्चिमी रेंज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक पुरोहित को नयी दिल्ली रेंज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी रेंज) चिन्मय बिस्वाल को यातायात का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सागर सिंह कलसी जो उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) थे, उन्हें लाइसेंसिंग शाखा का डीसीपी बनाया गया है।

– IPS Officer Transfer 2023: 2010 बैच के सत्यवीर कटारा भर्ती शाखा के नए डीसीपी हैं।
– IPS Officer Transfer 2023: 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जिमी चिरम ब्राह्य क्षेत्र के नए डीसीपी हैं।
– IPS Officer Transfer 2023: 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत तिवारी को आईएफएसओ का नया डीसीपी नियुक्त किया है।
– IPS Officer Transfer 2023: 2010 के दानिप्स अधिकारी अमित कौशिक को विशेष प्रकोष्ठ का नया डीसीपी बनाया गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: ईस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल को डीसीपी ट्रैफिक और नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी 2 सुधांशु वर्मा को नॉर्थ दिल्ली का एडिशनल डीसीपी वन बनाया गया है।

– IPS Officer Transfer 2023: डीसीपी प्रशांत प्रिय गौतम को आईएफएसओ से ट्रैफिक में भेजा गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी वन हेमंत तिवारी को डीसीपी आईएफएसओ बनाया गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: ईस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल को ट्रैफिक भेजा गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: नॉर्थ के अडिशनल डीसीपी 2 सुधांशु वर्मा को उसी जिले में पदोन्नत करके एडिशनल डीसीपी वन बनाया गया है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

– IPS Officer Transfer 2023: एसीपी चाणक्यपुरी श्वेता कुमारी को अडिशनल डीसीपी 2 नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट बनाया गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: दानिप्स ऑफिसर चेपयाला अजिंठा को डीसीपी सिक्योरिटी से आर्थिक अपराध शाखा में भेजा गया हैं।
– IPS Officer Transfer 2023: संजय कुमार को डीसीपी आपरेशन सेल-2 बनाया गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: सुबोध कुमार गोस्वामी को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट से 2 से एडिशन 1बनाया गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: अमित कौशिक को डीसीपी सिक्योरिटी पीएम से डीसीपी स्पेशल सेल बनाया गया है।
– IPS Officer Transfer 2023: रविकांत कुमार को एडिशनल डीसीपी टू नई दिल्ली से एडिशनल डीसीपी वन, गौरव गुप्ता को डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी टू नई दिल्ली बनाया गया।

– IPS Officer Transfer 2023: एसीपी सुल्तानपुरी को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, बलराम को अडिशनल डीसीपी राष्ट्रपति भवन से डीसीपी सिक्योरिटी पीएम और मनीष जोरवाल को अडिशनल डीसीपी स्पेशल सेल आईएफएससी को ईस्ट जिला में एडिशनल डीसीपी 2 बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments