
raipur news अतिथि व्याख्याता संघ guest lecturer association अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन का शनिवार को अंतिम दिन था। 3 दिनों तक चलने वाले धरना प्रदर्शन मे व्याख्याता संघ अपनी मांगो को लेकर राज्य सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते जमकर बरसे संघ के पदाधिकारी शनिवार को पत्रकारों से रूबरू होकर धरना के सम्पान की घोषणा की।
अतिथि व्याख्याता संघ के अनुसार अन्य राज्यों में अतिथि व्याख्याताओं को यूजीसी मापदंड अनुसार भुगतान हो रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ में अतिथि व्याख्याताओं को प्रतिदिन 800 रुपए के आधार पर सितंबर से फरवरी माह तक की सेवा में रखा जाता है। वहीं शासकीय अवकाश के दिन भी वेतन काट लिया जाता है । पत्रकारवार्ता मे संघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को एक हफ्ते का मोहलत देते हुए चेतावनी दी है की शासन यदि अविलंब नियुक्ति के साथ 11 माह की पूर्ण कालिक अवधि, एकमुश्त मासिक वेतनमान , स्थानांतरण से सुरक्षा 65 वर्षों तक की स्थाई नौकरी नही देती तो आगे संघ फिर से उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा।