
भारत india से Export गतिविधियों को और अधिक सुविधा जनक व कॉस्ट इफेक्टिव बनाने के लिये तत्काल देश के सभी व्यस्त पोर्ट्स, एयरपोर्ट,कार्गो हब, व ड्राई पोर्ट्स पर 24x7x365 days गुड्स की लोडिंग,अनलोडिंग व डिस्पैच की सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत ताकि उप्लब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सके, हमारे देश से निर्यात कॉस्ट इफेक्टिव बन सके व रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सके बिना किसी अतरिक्त कैपिटल इन्वेस्टमेंट के ।
वर्तमान में यह देखने को मिलता है केवल एक या दो कस्टम अधिकारियों के कार्य का समय 9 AM से 5 PM होने के कारण ड्राई पोर्ट पर लोडिंग ,अनलोडिंग के कार्य भी 5PM के बाद ,sunday व अन्य सरकारी छुट्टियों में बंद रहते है ।
एक्सपोर्ट से संबंधित सभी कार्य रेलवे ,अस्पताल की तरह अति अवयस्क श्रेणी में लाये जाने की जरूरत है ।
इस पर तत्काल सार्थक व गंभीर चिंतन की जरूरत है ।