Saturday, March 29, 2025
HomeBusinessएक्सपोर्ट को कॉस्ट इफ्फेक्टिव बनाने के लिये सभी पोर्ट्स का 24X7x365 days...

एक्सपोर्ट को कॉस्ट इफ्फेक्टिव बनाने के लिये सभी पोर्ट्स का 24X7x365 days कार्य करना जरूरी हो

- Advertisement -

 

भारत india से Export गतिविधियों को और अधिक सुविधा जनक व कॉस्ट इफेक्टिव बनाने के लिये तत्काल देश के सभी व्यस्त पोर्ट्स, एयरपोर्ट,कार्गो हब, व ड्राई पोर्ट्स पर 24x7x365 days गुड्स की लोडिंग,अनलोडिंग व डिस्पैच की सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत ताकि उप्लब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सके, हमारे देश से निर्यात कॉस्ट इफेक्टिव बन सके व रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सके बिना किसी अतरिक्त कैपिटल इन्वेस्टमेंट के ।

वर्तमान में यह देखने को मिलता है केवल एक या दो कस्टम अधिकारियों के कार्य का समय 9 AM से 5 PM होने के कारण ड्राई पोर्ट पर लोडिंग ,अनलोडिंग के कार्य भी 5PM के बाद ,sunday व अन्य सरकारी छुट्टियों में बंद रहते है ।
एक्सपोर्ट से संबंधित सभी कार्य रेलवे ,अस्पताल की तरह अति अवयस्क श्रेणी में लाये जाने की जरूरत है ।

इस पर तत्काल सार्थक व गंभीर चिंतन की जरूरत है ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments