Tuesday, April 22, 2025
HomeUncategorizedCOVID 19 के बढ़ते मामलों के पीछे है यह वेरिएंट, वैक्सीन लगवा...

COVID 19 के बढ़ते मामलों के पीछे है यह वेरिएंट, वैक्सीन लगवा चुके लोग भी नहीं खतरे से बाहर

- Advertisement -

Covid 19 In India:  भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने बुधवार को 4,435 नए कोविड -19 संक्रमण दर्ज किए, जो 163 दिनों (पांच महीने और 13 दिन) में सबसे बड़E एकल-दिवसीय उछाल है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 23,091 हो गई. पिछले साल 25 सितंबर को कुल 4,777 मामले दर्ज किए गए थे.

कोरोना के मामलों में वृद्धि के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट  है जिसके 60 प्रतिशत से अधिक मामले हैं. हम आपको बता रहे हैं इस वेरिएंट  से जुड़ी सभी जरूरी बातें…

भारत सरकार द्वारा स्थापित जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं की एजेंसी भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के मुताबिक, भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या लगातार बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट XBB.1.16 है. इसके अभी 60 फीसदी मामले हैं.

WHO ने भी यह माना है कि XBB.1.16 ने भारत में अन्य वेरिएन्ट्स को बदल दिया है. संस्था ने यह भी कहा है कि उन्हें 22 देशों से जो 800 सीक्वेंस मिले हैं, उनमें से ज्यादातर भारत के हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

तेजी से फैलता है XBB 1.16
XBB 1.16 में तेजी से फैलने की क्षमता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WHO के अधिकारी के मुताबिक ‘XBB.1.16 वेरिएंट  XBB.1.5 की अपेक्षा 140 प्रतिशत तेजी से वृद्धि करता है जो इसे और अधिक आक्रामक बनाता है.

XBB 1.16 के लक्षण
ज्यादातर लक्षण कोरोना जैसे ही हैं जैसे थकान, गले में खराश, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, नाक बहना और खांसी आदि. इसके अलावा कुछ लोगों को पेट दर्द और बेचैनी और दस्त की शिकायत भी हो सकती है.

वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी हो रहा संक्रमण
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट XBB.1.16 टीके लगवा चुके लोगों में भी संक्रमण पैदा कर सकता है.

किन लोगों को अधिक खतरा

वृद्ध या 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, हृदय रोग और कोरोनरी धमनी रोग और डायबिटीज से पीड़ित लोग, फेफड़े, किडनी या लीवर की बीमारी वाले लोग, ऐसे लोग जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments