
Scorpion Sighting on Diwali: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और नवरात्रि के बाद दिवाली की तैयारियां शुरू हो जाएगी. ऐसे में लोग घरों की साफ-सफाई में जुट जाते हैं. कुछ लोग रंगाई-पुताई का काम भी करते हैं. घरों में साफ-सफाई के दौरान कई तरह के कीड़े-मकोड़े भी दिख जाते हैं, जिन्हें लोग मार देते हैं या घरों से बाहर कर देते हैं. आज एक ऐसे ही जीव के बारे में बताएंगे, अगर वह घर में सफाई के दौरान दिख जाए तो घबराएं नहीं, यह शुभ संकेत है.
शुभ संकेत
घर में साफ सफाई करते समय अगर बिच्छू दिख जाए ये शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको बहुत जल्द कहीं से धन लाभ होने वाला है. घर में बिच्छू का निकलना काफी शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आप पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाने वाली है.
नुकसान न पहुंचाएं
दिवाली पर घर की सफाई के दौरान अगर बिच्छू दिख जाए तो उसे किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाएं. उसके सामने हाथ जोड़ें और उसे किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचा दें.
कारोबार में लाभ
दिवाली के समय घर में पीले रंग का बिच्छू दिखें तो यह काफी अच्छा शगुन माना जाता है. इसके दिखने के बाद आने वाले समय में कारोबार में लाभ हो सकता है. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और धन की प्राप्ति होती है.