
Alzheimer’s disease in woman: महिलाएं घर-गृहस्थी के काम-काज में इतना व्यस्त रहती हैं कि अक्सर खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाती हैं. ऐसे में उनके बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. यहां पर बात टीनेज (Teenager) लड़कियों और युवतियों में तेजी से बढ़ रही उस बीमारी की जिसके फैलने की दर चिंताजनक हो रही है. अल्जाइमर एसोसिएशन की हालिया रिपोर्ट (Alzheimers Association report) इस भूलने वाली बीमारी को लेकर एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं में अल्जाइमर (Alzheimer) यानी भूलने की बीमारी का खतरा पुरुषों की तुलना में दो गुना होता है. डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी के चलते महिलाओं के सोचने और याद रखने की क्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है और अब तो ये समस्या 20 साल की युवतियों से लेकर 30 साल की उम्र वाली महिलाओं को भी परेशान कर रही है.
Alzheimer :
हालांकि इस बीमारी का एक कारण शरीर में एस्ट्रोजन (estrogen) की मौजूदगी भी हो सकती है जिसमें उम्र बढ़ने के साथ हार्मोन्स का प्रोडक्शन घटने लगता है और यही मूल वजह संबंधित महिला को अल्जाइमर की ओर ले जाती है.