Wednesday, April 23, 2025
HomeInternationalइस सरकार ने युवाओं से की बड़ी अपील, दिल खोल कर शराब...

इस सरकार ने युवाओं से की बड़ी अपील, दिल खोल कर शराब पीने को कहा…

- Advertisement -

Appeal For Drink Liquor नशा नाश की जड़ है ये बात तो हम लंबे समय से सुनते आ रहे हैं। वहीं, शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और ये बात शराब की बोतल में लिखी होती है। लेकिन क्या कभी आप से सोच सकते हैं कि कोई सरकार अपनी जनता से शराब पीने की अपील कर रही है? तो बता दें कि ये सच है जापान की सरकार अपनी जनता से अपील कर रही है कि दिल खोलकर शराब पीएं। सरकार ने खासकर युवावर्ग से अपील की है। आपको ये बात जानकर और भी हैरानी होगी कि सरकार ने ऐसा करने के लिए क्यों कहा? तो चलिए आपको बताते है कि जापान की सरकार ने युवाओं से ऐसी अपील क्यों की है?

Appeal For Drink Liquor

दरअसल जापान सरकार की ओर से Sake Viva कैंपेन शुरु किया गया है। इस कैपेंन का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्यादा शराब पीने के लिए प्रेरित करना है। खासकर 20 से 39 साल के युवा लोगों को। सरकार इस कैपेंन के जरिए शराब की बिक्री बढ़ाना चाहती है ताकि ज्यादा टैक्स सरकारी खजाने में आ सके। इसके लिए जापान की सरकार ने इस कैपेंन के तहत एक प्रतियोगिता भी शुरु की है, जिसमें शराब की खपत बढ़ाने के लिए आइडियाज मांगे गए हैं।

Appeal For Drink Liquor

इस कैपेंन के पीछे जापान की नेशनल टैक्स एजेंसी काम कर रही है। इस एजेंसी का मानना है कि इस तरह के कैपेंन से टैक्स बढ़ोतरी में मदद मिलेगी। टैक्स वसूली ज्यादा होगी तो सरकार के खजाने में ज्यादा पैसा आएगा और इसका फायदा इकोनॉमी को मिलेगा और देश की अर्थवयवस्था मजबूत होगी।

कोरोना काल के दौरान जापान की बहुत सी जनता ने शराब पीनी कम कर दी थी। खासकर जिनकी उम्र ज्यादा थी उन्होंने तो शराब करीब करीब छोड़ ही दी थी। लिहाजा सरकार को मिलने वाला टैक्स कम हो गया है। राजस्व में कटौती होता देख जापान की नेशनल टैक्स एजेंसी ने ये आइडिया ढूंढ निकाला ताकि इकोनॉमी को पटरी पर लाया जा सके।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments