Saturday, April 5, 2025
HomeStateकोरोना-मंकीपॉक्स के बीच जानवरों में फैल रहा ये खतरनाक वायरस, 999 गाय-भैंसों...

कोरोना-मंकीपॉक्स के बीच जानवरों में फैल रहा ये खतरनाक वायरस, 999 गाय-भैंसों की हुई मौत

- Advertisement -

Lumpy Skin Disease in Gujarat : देश में कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स के खतरे के बीच गुजरात में एक नए वायरस ने दस्तक दी है, जो जानवरों को तेजी से चपेट में ले रहा है. गुजरात के कृषि एवं पशुपालन मंत्री राघवजी पटेल (Raghavji Patel) ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब तक लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) के कारण कुल 999 मवेशियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकतर गाय और भैंस हैं.

गुजरात के 14 जिलों में फैला वायरस

गुजरात सरकार (Gujarat Govt) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कृषि एवं पशुपालन मंत्री राघवजी पटेल (Raghavji Patel) के हवाले से बताया गया कि राज्य के 14 जिलों में वायरस से फैलने वाली इस बीमारी के मामले पाए गए हैं और 37 हजार से अधिक संक्रमित पशुओं का इलाज किया गया है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अब तक 2.68 लाख पशुओं को टीका लगाया गया है.

पहला मामला कब आया, इसकी जानकारी नहीं

गुजरात सरकार के मंत्री राघवजी पटेल (Raghavji Patel) ने कहा कि राज्य में इस बीमारी का पहला मामला सामने आने के बाद इसे काबू करने के उद्देश्य से उचित व्यवस्था करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की गई थी. उन्होंने कहा कि बीमारी को नियंत्रित कर लिया गया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) का पहला मामला कब सामने आया था.

जानवरों में कैसे फैलती है ये बीमारी

लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) एक ऐसी बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों, जूं एवं ततैयों के कारण फैलती है. यह मवेशियों के सीधे संपर्क में आने और दूषित भोजन एवं पानी के जरिए फैलती है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) रोग के लक्षणों में जानवरों में बुखार आना, आंखों एवं नाक से स्राव, मुंह से लार निकलना, पूरे शरीर में गांठों जैसे नरम छाले पड़ना, दूध उत्पादन में कमी आना और भोजन करने में कठिनाई शामिल हैं.

गुजरात के इन 14 जिलों में फैली बीमारी

गुजरात के 14 जिलों – कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, पोरबंदर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, अमरेली, भावनगर, बोटाद, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, बनासकांठा और सूरत में लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) के मामले पाए गए हैं

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…

twitter https://twitter.com/Ind_dailyReport?t=AnDDJyejUKLFk-4L8_CzNw&s=09

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments