
आज दोपहर 3 बजे रामनवमी के अवसर पर निकलेगी विशाल शोभा यात्रा,जहां एक ओर हिंदू रक्षा मंच की पूरी टीम शोभायात्रा को ले कर पूरी तैयरि के साथ शर्धालुओ की सेवा में लगी है, अप्रेल का माह और दोपहर की चीलचिल्लाती धूप हो तो प्यास लगना लाज़मी है वही तेज धूप औरं धूल से सड़के गर्म हो चली है जिसके मद्देनज़र आज पार्षद संदीप सरकार और पार्षद चाचा के नाम से मशहूर पार्षद रितिक सिन्हा ने कुछ ऐसा किया की लोगों ने कहा पार्षद हो तो ऐसे दोनो पार्षद ने मिल कर टैंकर चलाने लगे और सड़क में धूल से राहत के लिए पानी डालना शुरू किया और ठंडे पानी की व्यवस्था में जुट गए दोनो पार्षद की इस कार्य को ले कर नगरवासी जमकर सरहाना कर रहे है, पार्षद संदीप सरकार ने बतलाया वे नगर समिति के साथ लगतार एक महीने से रामनवमी की तैयारी में जूटें हुए है और आज शोभायात्रा का दिन है हम किसी भी प्रकार की कमी नहि होना देने चाहते है आस पास के गाँव से भी बड़ी संख्या में श्रधालु आज शहर पहुँचेगे, वही पार्षद चाचा रितिक सिन्हा ने कहा शोभायात्रा को ले कर पूरी तैयारी कर ली गई है बस कुछ पलो के बाद जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंज उठेगा लोगों में शोभायात्रा को ले कर काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है वही हमारी टीम किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस बात को ले कर काफ़ी सजग है वही तैयारी को ले कर हम सभी संतुष्ट है हमारी टीम ने किसी भी प्रकार की कसर नहि छोड़ी है, समिति से जुड़े सभी सदस्यों ने लगतार एक महीने से शोभायात्रा की तैयरी की है और कुछ पलो के बाद वो घड़ी आने वाली है आप सभी से निवेदन है आप सभी शोभायात्रा में पहुँच कर इसका आनंद लेवे