
CG WEATHER NEWS : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी भोपाल सहित दोनों के राज्यों के कई जिलों में बीती रात से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बन्स एक्टिव हो गया है, जिसके चलते ग्वालियर, भोपाल, सागर, चंबल में गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, शहडोल संभाग सहित कई शहरों में भी बादल छाए रहेंगे। कई शहरों में ओले गिरने की संभावना है।
वहीं, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। रायपुर और बस्तर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है। वहीं, बीते कल सबसे ज्यादा धमतरी में 42.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। रायपुर में 40.2 डिग्री, रायगढ़ में 42.1, महासमुंद में 41.7, दंतेवाड़ा में 41.4, बीजापुर में 41.3 और राजनांदगांव में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।