Tuesday, April 8, 2025
HomeCrimeमहिला करने लगी गलत काम, फोन पर ग्राहकों से डीलिंग के बाद...

महिला करने लगी गलत काम, फोन पर ग्राहकों से डीलिंग के बाद बुलाती थी घर, और फिर

- Advertisement -

बिहार के दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां की एक महिला ने घर में ही गलत काम करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने उसको वहीं से ही रंगे हाथों दबोच लिया है। छापेमारी के दौरान बहुत सा सामान उसके किचन से बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि महिला ग्राहकों से फोन पर ही सबकुछ डील कर लेती थी। फाइनल होने के बाद ही उसे घर पर बुलाती थी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और इस तरह से राज पर से पर्दा हट गया। महिला के इस कारनामे के बारे में जो भी सुना, वह चौंके बिना नहीं रह सका.

किचन से रंगे हाथ पकड़ा गया

दरभंगा के पतोर ओपी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रामपुरा गांव की एक महिला रसोईघर में ही देसी चुलाई शराब बनाती है। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की योजना तैयाार की। एक टीम तैयार की गई। मिली सूचना के अनुसार पुलिस की टीम ने उसके घर पर धावा बोल दिया। उस समय वह किचन में शराब तैयार कर ही रही थी। इस तरह उसे रंगे हाथ धर दबोचा गया। महिला के इस कृत्य को देखकर पुलिस भी दंग रह गई। इसके बाद जब रसोईघर की तलाशी ली गई तो पुलिस ने यहां एक डब्बे में रखी गई चार लीटर देसी चुलाई शराब भी बरामद की। इतना ही नहीं मौके से शराब बनाने में प्रयुक्त तीन उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पतोर ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने इस मामले में दो स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। आरोपित महिल को कच्चा माल सप्लाई कहां से मिल रहा था? क्या इसके पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है? वहीं दूसरी आेर अब तक इसने किस-किसको शराब बेची है? क्या इसके पीछे भी कोई नेटवर्क काम रहा है? पुलिस यह चाह रही है कि इसके माध्यम से गिरोह केे सरगना तक पहुंचा जाए और इस नेटवर्क को ही तोड़ दिया जाए। जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वे महिला के दुस्साहस की चर्चा करने लगे। उनका कहना था कि इतनी सख्ती के बाद भी इस तरह का काम करने की सोचना किसी दुस्साहसी का ही काम हो सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments