Wednesday, April 2, 2025
HomeTechnologyमहिंद्रा थार से भी पॉवरफुल होगी नई Scorpio-N, कंपनी ने इंजन स्पेसिफिकेशन...

महिंद्रा थार से भी पॉवरफुल होगी नई Scorpio-N, कंपनी ने इंजन स्पेसिफिकेशन का किया खुलासा

- Advertisement -

महिंद्रा की अपकिंग एसयूवी Scorpio-N भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। स्कॉर्पियो लवर इस गाड़ी के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। कंपनी ने इस गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। Scorpio-N 27 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। आइये जानते हैं डिटेल्स।

कंपनी ने पुष्टि की है कि नया 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन और वैकल्पिक 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा। जबकि इसके आधिकारिक स्पेशिफिकेशन्स का खुलासा होना बाकी है, एसयूवी के 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन विकल्पों के साथ आने की सूचना है.

महिंद्रा थार से अधिक पॉवरफुल

गैसोलीन यूनिट 170PS (168bhp) की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करेगी। दूसरी ओर, तेल बर्नर, निचले वेरिएंट पर 130PS (128bhp) और हाई ट्रिम्स पर 160PS (158bhp का पॉवर पैदा करेगा। दोनों मोटर्स को लो रेंज गियरबॉक्स विकल्प के साथ 4X4 सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। वर्तमान पीढ़ी की तुलना में, नई पीढ़ी काफी अधिक शक्तिशाली होगी।

Scorpio-N की खासिय

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
  • लैडर-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित इस गाड़ी में फोर-व्हील ड्राइव मिलने की काफी उम्मीदें है, जो लग्जरी अमूमन लग्जरी गाड़ियों में मिलते हैं।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो का अपडेटेड मॉडल मौजूदा मॉडल से काफी हद तक बदलने की उम्मीद है। स्कॉर्पियो-एन को आप बाहर से देखखर ही पता लगा सकते हैं, क्योंकि इसका व्हील बेस पहले की तुलना बड़ी मिलेगी।
  • Mahindra scorpio-N का इंटीरियर पहले से और आधुनिक होने वाली है। इसमें नए बड़े टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ और इस तरह के कई लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं, ड्राइवर डिस्प्ले डिजिटल है और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी देखने को मिले हैं।
  • नई स्कॉर्पियो में लंबे व्हीलबेस के साथ यह मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी, जिसका मतलब है कि इसमें ज्यादा जगह होगी। अब स्कॉर्पियो लवर पहले से अधिक स्पेस का आनंद उठाने में भी सक्षम होंगे.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments