
रमजान ramjan का महीना अपने आखिर दौर पर है। सेवई ईद को एक ही दिन बचे हैं फिर इसके बाद रोजेदारों के इनाम का दिन कहे जाने वाले ईद उल फितर मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईद की तैयारियों को लेकर बाजार सज चुके हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की खरीदारी भी शुरू कर दी है। वहीं ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज आज शाम समय सारणी जारी की जायेगी।
मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर बेहद खास दिन होता है। यह आपसी भाईचारे के सौहार्द का त्यौहार है, इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों पर नवाज अदा करते हुए एक दूसरे से गले लगते है। यह अल्लाह को शुक्रिया अदा करने का दिन है, बता दें पैगंमबर मुहम्मद साहब ने सन् 624 ईस्वी. में बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी , जीत की खुशी में उन्होंने ईद-उल-फितर मनाते हुए लोगों का मुंह मीठा पकवान खिलाया था, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-फितर के दिन लोगों को मीठी भोजन सेवई बनाकर खिलाते है। पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो मे उत्साह का वातावरण है, लोग भीषण गर्मी मे भी जमकर खरीददारी कर रहे है।